Pages

Showing posts with label From W. Show all posts
Showing posts with label From W. Show all posts

Saturday, July 9, 2011

वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गए...

Wafa jinase ki bewafa ho gaye...by Mukesh

ओ इतना बता दे
कभी पास आके
मिला हिं उन्हें क्या
हमें यूँ मिटा के...

Listen

वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते...

Vakta karat jo wafa...aap hamare hote by Mukesh
अपनी किस्मत में पहेले से ही कुछ तो गम हैं...
और कुछ आपकी फितरत वफ़ा भी कम हैं...
वरना जीती हुई बाजी तो ना हारे होते...
वक्त करता जो वफ़ा...
Listen

Sunday, June 19, 2011

वो सुबह कभी तो आएगी....


जब अम्बर झूम के नाचे गा 
जब धरती नगमे गाएगी
वो सुबह कभी तो आएगी

 

वो तेरे प्यार का गम

Wo tere Pyar ka gam
मुकेश ने ईस गाने में दर्द का इकरार ईस सहजता से किया है...
मानो ये दर्द ही नहीं...इक अलग ही अहसास हो...
ये न होता तो कोई दुसर गम होने था...
मैं तो वो हूँ जिसे हर हल में बस रोना था
मुस्कुराता भी अगर तो छलक जाती नजर
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया


वरना क्या बात हैं...तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सिने में भी दिल हैं कोई पत्थर तो नहीं
तुने ढाया हैं सितम तो यहीं समझेंगे हम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया

सुनिए

Saturday, January 29, 2011

वो जिंदगी... हैं मेरी बेबसी...वो जिंदगी हैं मेरी बेबसी...अपना कोई ना था...अपना कोई नहीं...ईस दुनिया में हाय...

Sad Mukesh....मुकेश की दर्द भरी आवाज...wo jindagi hain meri bebasi...Apana koyi na tha...Apana koyi nahi...

अपनी कभी...कोई मंझिल ना थी...

...आँख जो इक बूंद गिरी हैं...हर सपने का मोल यही है...

....ए दिल तेरी कोई कीमत ना थी....

...और फिर ईस घडी नींद क्यों टूटती...

अपना कोई ना था...अपना कोई नहीं...ईस दुनिया में....हाय...

सुनिए

Jindagi kya hain...yadonki baraat...Sad Mukesh....


जिंदगी क्या हैं...यादों की बारात...जख्मोंकी बारात...
ऐसी भी होती हैं दिल में दर्द भरी यादें

दिल मचले तो बन जाती हैं होटों पर फरियादें...

सुनिए